'Gazal '
अमावस कि इस रात में बाहर से ज़्यादा अंदर अँधेरा है ।
दिल में मेरे मेरी धड़कनों का नहीं तेरी यादों का बसेरा है ।।
मन आँगन पर काली बदली छितरायी ,आँसुओं की बरसात है ।
विरह की इस रात का लगता नहीं अब कोई सवेरा है !!
सोचा था मोहब्बत पाके तेरी जो बिखरा बिखरा हूँ सँवर जाऊँगा !!
मगर मोहब्बत निभाई कुछ यूँ तूने दिल के हर ज़ख़्म पे अब नाम तेरा है ।।
सारी रस्में ,सारी क़समें ,सारे वादे एक एक कर तोड़े तूने ।
बात आयी बेवफ़ाई की तो बड़ी मासूमियत से बोले तुम सारा क़सूर तेरा है ।।
Dr.sanjay yadav
अपनी रचना और अपनी कलम पर पूरा विश्वाश और बेहद प्यार को दर्शाती रचना बहुत ही खूबसूरत अहसास |
ReplyDeleteउम्मीदें और उन उम्मीदों का परिणाम ....प्रेम की कहानी बन जाती है!!
ReplyDeleteधन्यवाद जी प्रभात जी और संजय जी
ReplyDeleteवाह...
ReplyDeleteबेहतरीन ग़ज़ल
सादर